Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / टीम इंडिया का पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर

टीम इंडिया का पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर

6 स्पिनर्स के बीच चयन की मशक्कत

05 Dec 2023 02:23 PM 207 views

टीम इंडिया का पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर

 सुनील शर्मा
नई दिल्ली । इस समय टीम इंडिया अपना पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर दे रही है। क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप पहुंचने के लिए एक कदम का ही फासला है। अब टीम इंडिया के लिए आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार 12 साल बाद भी बरकरार है। पिछली हार को भूलकर टीम का पूरा फोकस अगली आईसीसी ट्रॉफी यानि टी20 वर्ल्ड पर हो चुका है। जिसके लिए सेलेक्टर्स के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। टूर्नामेंट के लिए 6 शानदार स्पिनर्स में से 3 को सेलेक्ट करना है। जानकारी के अनुसार मेगा इवेंट से पहले महज 6 टी20 इंटरनेशनल मैच बाकी हैं। भारत के पास रवींद्र जडेजा से लेकर सुंदर तक कई बेहतरीन स्पिन गेंदबाज लिस्ट में हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद यह गुत्थी और भी उलझ चुकी है। इस सीरीज में युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने 5 मैच की सीरीज में 9 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ वे द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने और उन्होंने अश्विन की बराबरी कर ली। 
हालांकि लेग स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई की सीधी टक्कर युजवेंद्र चहल से है। जिनके पास खासा अनुभव है और उन्होंने बड़े-बड़े धुरंधरों को अपने जाल में फंसाया है। आईपीएल 2023 में चहल ने 14 मैच में 21 विकेट झटके। वहीं, 2023 में 9 टी20 मैच में चहल 9 ही विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं, 2022 में टी20 में डेब्यू करने वाले बिश्नोई 21 मैच में 34 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऑलराउंडर्स में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का नाम सबसे पहले आता है। एक तरफ अनुभव के साथ रवींद्र जडेजा हैं, दूसरी तरफ टी20 में बल्ले और गेंद दोनों से अपनी ओर ध्यान खींचने वाले अक्षर पटेल। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जंग में सेलेक्टर्स रवींद्र जडेजा को प्राथमिकता दे सकते हैं। रवींद्र जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कमाल दिखाया है। 
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अक्षर पटेल ने 5 मैच में 6 विकेट लिए। वहीं अक्षर ने आखिरी टी20 में 31 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया। 2023 में अक्षर ने बल्ल से कई शानदार पारियां जीतीं है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके पास आईपीएल है जहां वे अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर सकते हैं। रवींद्र जडेजा कमाल की फॉर्म में हैं, इसका अंदाजा वर्ल्ड कप में उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। बल्लेबाजी हों या गेंदबाजी, जडेजा ने कई बार विरोधी टीमों के हाथ से जीत छीनी है। उन्होंने 2023 में अबतक एक भी टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में जडेजा की वापसी हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह इस सीरीज में घ्किस तरह से अपनी दावेदारी पेश करते हैं।