Sat, Apr 27, 2024
image
शानदार प्रदर्शन करते हुए कुछ माह में पांच शतक लगाये शुभमन ने /24 Mar 2023 11:09 AM/    483 views

शुभमन आने वाले समय में गुजरात टाइटंस के कप्तान बनेंगे- सोलंकी

मुंबई । आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनमें नेतृत्व क्षमता भी है ओर वह भविष्य में गुजरात टीम के कप्तान बन सकते हैं। शुभमन ने भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद ही कम समय में ही सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले कुछ माह में पांच शतक लगाये हैं। जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय में दोहरा शतक लगाना भी शामिल है। 
उन्होंने पिछले साल गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का लगातार दूसरे सत्र में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करना तय है पर टीम प्रबंधन शुभमन को भविष्य के कप्तान के रूप में आगे बढ़ाएगा। सोलंकी ने कहा, ‘शुभमन के अंदर एक नेतृत्व के गुण हैं। वह अभी भी काफी जिम्मेदारी लेता है। मेरे हिसाब से यह जरुरी नहीं है कि कोई खिलाड़ी कप्तान होने पर ही अपनी भूमिका निभाए। 
उन्होंने कहा, ‘शुभमन ने पिछले साल भी अपने व्यवहार और खेल के प्रति अपने पेशेवर रवैए के कारण नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाई थी। सोलंकी ने कहा, ‘क्या मैं यह सोचता हूं कि शुभमन भविष्य का कप्तान होगा। हां, निश्चित तौर पर लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। उसमें नेतृत्व करने की क्षमता है,  वह बहुत परिपक्व है और काफी प्रतिभाशाली भी है।

Leave a Comment