Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / एशियाई एयरगन चौंपियनशिप नवंबर में होगी

एशियाई एयरगन चौंपियनशिप नवंबर में होगी

जूनियर मिश्रित टीम में दिव्यांश और रमिता तथा श्रीकार्तिक और नैंसी की जोड़ी उतरेगी

28 Oct 2022 12:21 PM 464 views

 एशियाई एयरगन चौंपियनशिप नवंबर में होगी

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । एशियाई एयरगन चौंपियनशिप का आयोजन दक्षिण कोरिया में नौ से 19 नवंबर तक किया जाएगा। इसमें दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वलारिवान को मेहुली घोष और मेघना सज्जनार के साथ 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में जगह मिली है। इसी स्पर्धा के व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व अर्जुन बबूता, किरण अंकुश जाधव और रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल करेंगे। इसमें दिव्यांश 10 मीटर एयर राइफल जूनियर पुरुष व्यक्तिगत और टीम वर्ग में उतरेंग। उनके साथ टीम में श्रीकार्तिक साबरी राज और विदित जैन को जगह मिली है। वहीं इस वर्ग की जूनियर महिला व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में रमिता, नैंसी और तिलोतमा सेन हिस्सा लेंगे। एयर पिस्टल 10 मीटर पुरुष वर्ग की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा के लिए शिव नरवाल, नवीन और विजयवीर सिद्धू को टीम में शामिल किया गया है।
दूसरी ओर महिला वर्ग में युविका तोमर, रिद्धम सांगवान और पलक को टीम में जगह मिली है। युवा महिला 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व यशस्वी जोशी, कनिष्का डागर और हरनवदीप कौर करेंगे। युवा पुरुष वर्ग में संदीप बिश्नोई, साहिल और अमित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। एयर पिस्टल 10 मीटर जूनियर महिला टीम में मनु भाकर, ईशा सिंह और शिखा नरवाल के होने से भारत की व्यक्तिगत और टीम वर्ग में दावेदारी मजबूत है। वहीं इसी स्पर्धा के पुरुष वर्ग में सम्राट राणा, सागर डांगी और वरूण तोमर चुनौती पेश करेंगै। एयर राइफल 10 मीटर मिश्रित टीम स्पर्धा में अर्जुन और मेहुली तथा किरण और इलावेनिल की जोड़ी चुनौती पेश करेगी। जूनियर मिश्रित टीम में दिव्यांश और रमिता तथा श्रीकार्तिक और नैंसी की जोड़ी उतरेगी। इसके अलावा एयर पिस्टल 10 मीटर मिश्रित टीम में शिव और युविका तथा नवीन और रिद्धम की जोड़ी पदक के लिए दावेदारी पेश करेगी जबकि जूनियर वर्ग में सम्राट और मनु तथा सागर और ईशा की जोड़ी की चुनौती होगी।