Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / कोरोना से हो सकती है 10 लाख लोगों की मौत

कोरोना से हो सकती है 10 लाख लोगों की मौत

चीन को लेकर विशेषज्ञों का दावा

20 Dec 2022 11:58 AM 1125 views

 कोरोना से हो सकती है 10 लाख लोगों की मौत

बीजिंग । विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस से चीन में 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इससे जुड़ा एक शोध सामने आया है। शोध के सह लेखक और हांग कांग यूनिवर्सिटी में मेडिसिन विभाग के पूर्व डीन गेब्रियल लेउंग ने कहा चीनी सरकार ने बिना किसी बूस्टर वैक्सीन के कोरोना नियमों में ढील दी है। इससे लगभग 10 लाख लोगों में 684 लोगों की कोरोना से मौत होगी।  शोध सार्वजनिक रूप से जारी नहीं किया गया है लेकिन ब्लूमबर्ग का कहना है कि उन्होंने इसकी समीक्षा की है जिसमें अनुमान लगाया गया है कि चीन में लगभग 964400 लोग कोरोना वायरस से मर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने लिखा हमारे परिणाम बताते हैं कि दिसंबर 2022-जनवरी 2023 तक कोरोना नियमों में ढील से मामले बढ़ेंगे और यह इतने होंगे कि सभी प्रांतों के अस्पतालों के लिए मामलों को संभालना मुश्किल हो जाएगा।इस बीच चीन में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है ऐसा इसलिए क्योंकि चीन ने अनिवार्य पीसीआर परीक्षण को खत्म कर दिया है।
 इतना ही नहीं मंगलवार से चीन की सरकार ने कोरोना मामलों की घोषणा भी बंद कर दी है। चीन में लोग अब कोरोना से जुड़ी जानकारी लेने के लिए अन्य साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर बुखार सर्च कर नए आंकड़ों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक बीजिंग और बाओडिंग और शिजियाझुआंग के आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर वायरस फैला हुआ है। चीन की सरकार ने 7 दिसंबर को 10 सूत्रीय नोटिस जारी किया था जिसमें कोरोना संक्रमितों को घर पर क्वारंटीन रहने का विकल्प दिया गया। शहरों को निर्देश दिया गया कि वह लॉकडाउन में ढील दे सकते हैं। इसके साथ ही च्ब्त् परीक्षण को कम करने को कहा।
 बीजिंग म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन के प्रवक्ता ली आंग ने कहा था कि 11 दिसंबर को राजधानी में बुखार का इलाज कराने पहुंचे लोगों की संख्या 22000 थी जो एक सप्ताह पहले के स्तर से 16 गुना ज्यादा थी। बता दें कि चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। एक हफ्ते पहले चीन में जीरो कोविड पॉलिसी में छूट दी गई थी जिसके बाद से मामले बढ़े हैं। मामले बढ़ने के साथ ही चीन की स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर रही है।