Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / पांड्या का छक्का देख प्रशंसकों को याद आये सहवाग

पांड्या का छक्का देख प्रशंसकों को याद आये सहवाग

मैच में भातरीय टीम को एक रोमांचक जीत मिली

18 Mar 2023 01:34 PM 322 views

पांड्या का छक्का देख प्रशंसकों को याद आये सहवाग

सुनील शर्मा
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान  हार्दिक पांड्या ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही एकदिवसीय मैच में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। पांड्या बड़ी पारी नहीं खेल पाये पर उन्होंने अपने आक्रामक खेल से विरोधी गेंदबाजों की लय खराब कर दी। हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों में 25 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। हार्दिक का लगाया छक्का इतना तेज था कि प्रशंसकों को पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई। हार्दिक ने कैमरून ग्रीन के ओवर की दूसरी गेंद जो थोड़ी शॉर्ट और ऑफ स्टंप से दूर थी का पूरा लाभ उठाया और सहवाग की तरह ही एक अपरकट शॉट लगाया जिससे गेंद सीधे कही सीमा रेखा के पार पहुंच गई। उनके इस शॉट का वीडियो भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ है। इस मैच में भातरीय टीम को एक रोमांचक जीत मिली। जिसके देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार के तौर पर उभरे हैं।