पवन शर्मा
मुंबई । ऑटो एक्सपो 2023 कई मायनों में खास होने जा रहा है। 12 से 18 जनवरी तक होने जा रहे ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट और इलेक्ट्रिक कारों का बोलबाला रहेगा। टाटा की पंच के बाद अब किआ की भी एक नई इलेक्ट्रिक कार को शोकेस करने की तैयारी हैं। कॉन्सेप्ट ईवी 9 नाम की इस कार का कंपनी ने ऑफिशियल टीजर भी लांच कर दिया है। ये एक 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। फिलहाल इस कार का लांच कंपनी कब करेगी इसके संबंध में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। किआ ने पहली बार अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2021 में लॉस एंजिल्स मोटर शो में शोकेस किया था। हालांकि उस दौरान भी कार को जल्द ही ग्लोबल रुप से लांच करने की बात कही गई थी लेकिन बाद में इस लेकर चर्चा नहीं हुई। अब किआ ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस करने के साथ ही दिसंबर से पहले लांच करने की भी तैयारी में है। इसके साथ टाटा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी को भी ऑटो एक्सपो में लांच कर सकता है। इस लेकर भी लंबे समय से इंतजार हो रहा था। टाटा टियागो की लांच के बाद से ही पंच ईवी के लांच को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। अब चर्चा है कि ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी इस लांच करेगी और इसके साथ ही कार की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। टाटा की इलेक्ट्रिक कारों के लाइनअप में ये चौथी गाड़ी होगी।