सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में तापमान बढ़ना शुरू हो गया है. फरवरी के महीने में ही सुहावने मौसम ने दूरी बना ली है। दिल्ली-एनसीआर में दोपहर के समय अच्छी गर्मी महसूस होने लगी है। वहीं, प्रदूषण से भी अभी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस साल फरवरी के मौसम का मिजाज बिल्कुल जुदा है। फरवरी खत्म होने से पहले ही गर्मी ने दस्तक दे ही है।
मौसम सुहावना ना होकर एकदम से गर्म महसूस होने लगा है. पारा चढ़ने के साथ फरवरी के महीने में ही मार्च जैसा मौसम लग रहा है। इसी का नतीजा है कि दिल्ली में बीते दिन यानी रविवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। मौसम विभाग की मानें तो फरवरी के महीने में आमतौर पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, लेकिन इस बार 20 फरवरी को सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक सर्द हवाओं का असर कम होने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे गर्मी का असर बढ़ा है। वहीं, हवाओं की गति कमजोर होने की वजह से हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता दिखाई दे रहा है।
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे दिल्ली के आनंद विहार इलाके का एक्यूआई 371 और जहांगीरपुरी का 390 दर्ज की गई, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। वहीं, अलीपुर का एक्यूआई 374, अशोक विहार का 343 रिकॉर्ड किया गया है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है।