Sat, Apr 27, 2024
image
ईशान को सफेद गेंद के प्रारूप में अवसर मिले है /09 Aug 2023 11:49 AM/    93 views

अश्विन ने ईशान को सकारात्मक खिलाड़ी बताया

पवन शर्मा
मुम्बई । अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह बेहद सकारात्मक खिलाड़ी है। अश्विन के अनुसार ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जो ड्रेसिंग रूम में ईशान जितनी सकारात्मकता दिखाते हैं। अश्विन ने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, जब भी ईशान को सफेद गेंद के प्रारूप में अवसर मिले हैं, उन्होंने उनका अच्छी तरह से उपयोग किया है। यहां तक कि अंतिम टेस्ट मैच में भी जब उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, तो भी उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया। साथ ही कहा कि ईशान एक अद्भुत बच्चा है। वह बेंच पर रहते हुए अपने साथियों की सहायता में भी खुश रहता है। इस स्पिनर ने कहा, यदि कोई खिलाड़ी खेल रहा है, तो वह सबसे पहले खिलाड़ी के दस्ताने लेगा और तैयार रहेगा। यदि किसी भी समय बदलाव की आवश्यकता होगी तो वह उनके लिए बल्ले की व्यवस्था करेगा। वह सभी खिलाड़ियों को अपने आसपास सहज महसूस कराता है। वह सभी का मनोरंजन भी करता है। उममें बिलकुल भी नकारात्मकता नहीं है। उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है। उनका रवैया बहुत अच्छा है। जब भी वह मिले मौकों का फायदा उठाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होती है। 
ईशान ने जुलाई 2021 में एकदिवसीय पदार्पण के बाद से ही 17 मैच खेले हैं। उन्हें लगातार मौके नहीं मिले हैं पर हाल में वेस्टइंडीज दौरे में बेहतर प्रदर्शन के बाद वह एकदिवसीय विश्वकप के लिए दावेदारों में शामिल हो गये हैंहै। ईशान ने एकदिवसीय करियर में कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं। दिसंबर 2022 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों में ही 210 रन की शानदार पारी खेलने के साथ ही एकदिवसीय में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के तीन मैचों में ईशान ने अर्धशतक लगाये हैं। इस प्रकार उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में अपनी निरंतरता और कौशल को साबित किया है। 

Leave a Comment