सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बढ़ते प्रदूषण के चलते एक अहम फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी ने 13 नवंबर, 2023 से 19 नवंबर, 2023 तक सर्दियों की छुट्टियों का एलान किया है। आमतौर पर दिसंबर में होने वाला यह विंटर ब्रेक फिलहाल, स्टूडेंट्स को अभी दे दिया गया है। इसके तहत, डीयू से संबद्ध सभी कॉलेज और संस्थान अब दिवाली के बाद तेरह से उन्नीस नवंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि, इन डेट्स में होने वाले एग्जाम और इंटरव्यू अपने शेड्यूल के मुताबिक आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर सूचना भी दी है, जिसे स्टूडेंट्स पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली में बढ़ा हुआ प्रदूषण इस वक्त मुसीबत का सबब बना हुआ है। हालांकि, पिछले दिनों हुई बारिश के चलते राहत मिली है। बीते रोज यानी कि शुक्रवार को दोपहर 3 बजे दिल्ली का औसत रियल टाइम ।फप् 300 से नीचे गिरकर 289 दर्ज किया गया था। शुक्रवार को पूरे दिन का औसत ।फप् 437 दर्ज किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने इस संबंध में कहा है कि अगर तेज रफ्तार में हवाएं चलती रहीं तो निश्चित तौर पर एयर क्वालिटी में और सुधार आएगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पहले राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। यहां 9 नवंबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक स्कूल बंद रहेंगे। यह फैसला दिल्ली सरकार की ओर से राज्य में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर लिया गया है। राजधनी के स्कूल अब 20 नवंबर, 2023 से खोले जाएंगे।