Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / पैट कमिंस को एसआरएच ने टीम की कमान सौंपी

पैट कमिंस को एसआरएच ने टीम की कमान सौंपी

लगातार तीन सीजन में तीसरी बार हुआ आरएच के कप्तान में बदलाव

04 Mar 2024 12:58 PM 130 views

पैट कमिंस  को एसआरएच ने टीम की कमान सौंपी

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम का कप्तान बदल दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस  को एसआरएच ने टीम की कमान सौंपी है। यह पिछले तीन सीजन में तीसरी बार रहा जब सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान में बदलाव किया। वनडे विश्व कप विजेता कप्तान ने आईपीएल 2024 के लिए एडन मार्करम  को रिप्लेस किया, जिन्होंने पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम की कप्तानी की थी। दरअसल, दो बार के एसए20  विजेता कप्तान एडन मार्करम  आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने हाल ही में अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक जानकारी देते हुए बताया कि पैट कमिंस  आईपीएल 2024 के लिए एसआरएच  का नया कप्तान बन गए हैं। बता दें कि पैट कमिंस पिछले 9 महीने से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता। टीम ने एशेज रिटेन करने में कामयाब हुई। इसके बाद वनडे विश्व कप 2023 का खिताब उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता। उनके इस शानदार रिकॉर्ड्स और कप्तानी को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान बना लिया।