Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / प्रधानमंत्री ऑनलाइन सट्टेबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए- भूपेश बघेल

प्रधानमंत्री ऑनलाइन सट्टेबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए- भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

02 Dec 2023 12:59 PM 179 views

प्रधानमंत्री ऑनलाइन सट्टेबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए- भूपेश बघेल

रायपुर । छत्तीसग़ढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऑनलाइन सट्टेबाजी के अवैध कारोबार पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है। मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम मोदी को सट्टेबाजी (बेटिंग) रोकने के लिए इनसे जुड़े प्लेटफॉर्म वेब, एपीके, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम यूआरएल आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफार्म और वेबसाइट को प्रतिबंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि बीते कई सालों से ऑनलाइन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से जुए और सट्टे के कारोबार में देश व्यापी विस्तार हुआ है। इसके संचालक विदेश से अवैध कारोबार का संचालन करते हैं। इस पर केंद्रीय स्तर पर कार्रवाई की जाना चाहिए।