Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / एप्पल का आईफोन 15 जल्द होगा लांच

एप्पल का आईफोन 15 जल्द होगा लांच

आईफोन 15 सीरीज में कंपनी 4 नए आईफोन्स को लॉन्च करेगी

29 Jul 2023 07:39 PM 247 views

एप्पल का आईफोन 15 जल्द होगा लांच

पवन शर्मा
वाशिंगटन । नई सीरीज का इंतजार कर रहे एप्पल लवर्स के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से आईफोन 15 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा हैं। एप्पल सितंबर महीने में आईफोन की नई सीरीज को लॉन्च कर सकता है। हालांकि लॉन्च होने के बाद भी यूजर्स को आईफोन 15 खरीदने के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। आईफोन 15 सीरीज में कंपनी 4 नए आईफोन्स को लॉन्च करेगी। नई सीरीज में एप्पल लवर्स को दो स्टैंडर्ड और दो प्रो मॉडल्स मिलेंगे। वैसे आईफोन 15 को लेकर काफी सारी नकारियां सामने आ चुकी हैं लेकिन लीक्स में पता चले स्पेसिफिकेशन्स के बारे में एप्पल ने किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की है। अब आईफोन को लेकर लेटेस्ट लीक में इसकी प्राइसिंग को लेकर जानकारी दी गई है। अगर आईफोन 15 की कीमत के बारे में बात करें तो लीक्स के मुताबिक यह करीब 799 डॉलर यानी 65,900 रुपए में मिलेगा, जबकि वहीं आईफोन 15 प्लस 899 डॉलर यानी करीब 73,700 रुपए में मिलेगा। इस बार इस सीरीज में आने वाले प्रो मॉडल्स पिछली सीरीज के मुकाबले थोड़ा महंगे हो सकते हैं।