Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / मीत ब्रदर्स ने जारी किया नया गाना

मीत ब्रदर्स ने जारी किया नया गाना

गीत की कहानी दो युवा दिलों के इर्द-गिर्द घूमती है

05 Dec 2023 02:50 PM 207 views

 मीत ब्रदर्स ने जारी किया नया गाना

मशहूर संगीतकार जोड़ी मीत ब्रदर्स ने अभिजीत पोहनकर के साथ मिलकर एक नया गाना चुपके से आना जारी किया। गाने को बहुमुखी गायक पापोन ने अपनी आवाज दी है। गीत की कहानी दो युवा दिलों के इर्द-गिर्द घूमती है, उनका सच्चा प्यार दुनिया से छिपा हुआ है। यह गाना युवा मासूम प्यार के सार को पकड़ते हुए उनके रिश्ते में मिठास जोड़ता है। मीत ब्रदर्स ने बताया, यह प्रोजेक्ट अभिजीत पोहनकर द्वारा हमारे पास लाया गया था और एक बार जब हमने वाइब सुनी, तो हमें पता था कि वास्तव में इसके चारों ओर क्या बुना जाना आवश्यक है। हमें राग बहुत पसंद था और हम राग की मासूमियत को बरकरार रखना चाहते थे और हमने प्रतिभाशाली रश्मि विराग ने गीत के साथ अपना जादू चलाया। यह गाना आपको प्रेम और पुरानी यादों की हार्दिक यात्रा पर ले जाएगा। गाने का संगीत वीडियो गाने की ऊर्जा और रीवा अरोड़ा और लकी गुप्ता के बीच की बहुमुखी केमिस्ट्री को दिखाती है। बता दें कि  चिट्टियां कलाइयां, बेबी डॉल, दिल का टेलीफोन और अन्य गानों से संगीतकार जोड़ी मीत ब्रदर्स को एक नई पहचान मिली है।