Wed, Jul 02, 2025

Home/ मनोरंजन / मुंबई के लॉन्च इवेंट में पहुंचे रणबीर व आलिया

मुंबई के लॉन्च इवेंट में पहुंचे रणबीर व आलिया

इवेंट से कपल की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रही हैं

21 Jan 2023 12:00 PM 644 views

मुंबई के लॉन्च इवेंट में पहुंचे रणबीर व आलिया

बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने गत दिवस बुधवार को मुंबई में एक इवेंट में शामिल होने के लिए अपनी पारिवारिक कार्य से कुछ समय निकाला। कपल मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित मुंबई मोमेंट्स 2023 लॉन्च इवेंट में मेहमान बनकर पहुंचा जहां दोनों सितारों उनके परिवार की ढेर सारी तस्वीरों के साथ किया गया। इवेंट से कपल की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लॉन्च इवेंट के लिए आलिया भट्ट कैजुअल लुक में नजर आईं। ग्रे क्रॉप टॉप के साथ ब्लेजर और मैचिंग पैंट में एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया। नो मेकअप लुक और खुले बालों में आलिया का अंदाज देखते ही बन रहा है। वहीं रणबीर कपूर व्हाइट टी-शर्ट के साथ मैचिंग जैकेट और ब्लू डेनिम में डैपर लग रहे हैं। जैसे ही आलिया-रणबीर ने इवेंट में शिरकत की दीवारों पर अपनी अलग-अलग अंदाज की फोटोज देख दोनों हैरान रह गए। कपल अपनी और परिवार की फोटोज को ध्यान से देखता नजर आया। इस दौरान रणबीर-आलिया ने मीडिया के लिए भी जबरदस्त पोज दिए।