Sat, Apr 27, 2024
image
2023 अधिकमास के तीसरे मंगला गौरी व्रत पर करें खास उपाय /01 Aug 2023 11:47 AM/    93 views

अधिकमास का तीसरा मंगला गौरी व्रत आज, इन खास उपायों से कष्टों से मिलेगी मु्क्ति

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली।  जिस प्रकार सावन मे पड़ने वाले सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने का महत्व है ठीक उसी प्रकार सावन में आने वाले मंगलवार के दिन माता पार्वती की पूजा का महत्व है। सावन अधिक मास का तीसरा मंगला गौरी व्रत 1 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए माता पार्वती की पूजा और व्रत करती हैं।
 
क्या है मंगला गौरी व्रत का महत्व 
मंगला गौरी व्रत सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी आयु और संतान प्राप्ति के लिए रखा जाता है। इस व्रत को करने से माता पार्वती सदा सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। वहीं अविवाहित युवतियां इस व्रत को विवाह में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए रखती हैं।
 
मंगला गौरी व्रत के लाभ 
मंगला गौरी व्रत के दिन माता पार्वती की पूजा की जाती है। उनके आशीर्वाद से अखंड सौभाग्य, संतान और सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है। कुडंली में मंगल ग्रह की स्थिति ठीक न होने पर व्यक्ति को विवाह आदि में अड़चनों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मंगला गौरी व्रत के दिन कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति को मंगल दोष से भी छुटकारा मिलता है।
 
करें ये खास उपाय 
मंगला गौरी व्रत की पूजा के बाद गरीबों और जरूरतमंदों में लाल मसूर दाल और लाल वस्त्र का दान करें। ऐसा करने पर व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है।
 
इस मंत्र का करें जाप
सावन अधिक मास के तीसरे मंगला गौरी व्रत के दिन पूजा के दौरान ‘ओम गौरीशंकराय नमरू’ मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से माता गौरी के साथ-साथ भगवान शिव की भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
 
प्राप्त होगी हनुमान जी की कृपा
सावन में पड़ने वाले मंगलवार के दिन रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ करें। ऐसा करने पर आपको हनुमान जी की कृपा तो प्राप्त होगी है। साथ ही मंगल दोष भी दूर होगा।

Leave a Comment