हाल ही में हॉलीवुड सिंगर रीटा ओरा को पति टैका वैटीटी के साथ स्पाट किया गया। उनका बोल्ड लुक हमेशा ही लोगों के होश उड़ा देता है। इस दौरान हसीना का हाट अंदाज देखने को मिला। लुक की बात करें को रीटा ओरा ग्रे कलर की कट आउट वाले टाप और ग्री ट्राउजर में दिखी। इसके साथ ही उन्होंने अपने कंधे पर फर्र वाली जैकेट रखी है। मैसी हेयर्स, नेकलेस हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं उनके पति टैका वैटीटी ग्रे कोट, शर्ट और पैंट में हैंडसम दिखे। दोनों की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें रीटा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है।