Sat, Apr 27, 2024
image
भारतीय टीम इसमें किसी भी प्रकार जीत हासिल कर पेरिस ओलंपिक के लिए प्रवेश हासिल करना चाहेगी /19 Jan 2024 01:47 PM/    32 views

भारतीय टीम को शूटआउट में जर्मनी ने 3-4 से हराया

रांची । भारतीय महिला हॉकी टीम को यहां हुए एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में मुकाबले में जर्मनी ने शूटआउट में हरा दिया। इस मुकाबले के फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम ने निर्धारित समय से एक मिनट पहले ही गोलकर जर्मनी को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया था पर इसके बाद हुए शूट-आउट में उसे 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम का मुकाबला तीसरे तीसरे स्थान के लिए जापान से होगा। भारतीय टीम इसमें किसी भी प्रकार जीत हासिल कर पेरिस ओलंपिक के लिए प्रवेश हासिल करना चाहेगी। भारतीय टीम ने जर्मनी के खिलाफ जमकर संघर्ष किया पर टाईब्रेकर में वह संयम बनाये नहीं रख पायी। शूट-आउट में सविता ने लिनिया वीडेमैन के पहले प्रयास को बचा लिया। वहीं संगीता कुमारी ने भारतीय टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। भारत की सोनजा ज़िम्मरमैन ने अगले प्रयास को बदल दिया, सोनिका के प्रयास को सेकंड शेष रहते हुए खारिज कर दिया गया पर सविता ने अगला प्रयास ऐनी श्रोडर द्वारा किया पर भारतीय टीम इसका फायदा नहीं उठा सका, क्योंकि नवनीत कौर को अमेरिकी गोलकीपर ने रोक दिया पर रीटेक में शॉट चूक गया और भारत को 2-1 से बढ़त मिल गयी। जर्मनी की ओर से नाइक लोरेंज और लिसा नोल्टे ने अगले दो प्रयास किए पर नेहा का शॉट बेकार गया और टीम पांच प्रयासों में 3-3 से बराबरी पर रही।
सडन डेथ शूट-आउट में संगीता कुमारी गोल करने में विफल रहीं। वहीं लिसा नोल्टे ने गोल करजर्मनी की जीत तीय कर दी। इससे पहले जर्मनी की चार्लाेट स्टेपनहॉर्स्ट ने 57वें मिनट में गोल करके जर्मनी को 2-1 की बढ़त दिला दी, जबकि इससे पहले उन्होंने दीपिका के शानदार पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को बेकार कर दिया। वहीं इशिता चौधरी ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक गोल करके स्कोर 2-2 कर दिया। इसके बाद जर्मनी ने हमले शुरु किये ओर एक और गोल दागकर जीत हासिल की। 

Leave a Comment