Sun, Apr 28, 2024
image
51 साल का एक्टर दूसरी पारी में हिट /28 Aug 2023 10:56 AM/    83 views

पाक जनरल का किरदार निभाकर सुर्खियों में आए मनीष वाधवा

मुंबई । फिल्म में  ‘गदर 2’ पाक सेना के ‘जनरल हामीद कादिर’ का किरदार निभाकर सुर्खियों में आए एक्टर मनीष वाधवा ने इससे पहले शाहरुख खान के साथ साल की शुरुआत की थी। फिल्म ‘पठान’ में वे पाकिस्तानी जनरल के किरदार में नजर आए थे। मनीष ‘पठान’ से पहले साउथ की एक फिल्म में भी नेगेटिव रोल कर चुके हैं। इस फिल्म के जरिए भी उन्हें खूब सराहना मिली थी। मनीष वाधवा का जन्म 23 अप्रैल 1972 को मुंबई में हुआ था। टीवी की दुनिया से शुरुआत करने वाले मनीष ने ‘आम्रपाली’, ‘कोहिनूर’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘चंद्रगुप्त मौर्य’, ‘सिया के राम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे कई शोज में काम किया है। वहीं, फिल्मी दुनिया में मनीष ने साल 2001 में फिल्म ‘राहुल’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वे ‘पद्मावत’ और ‘मणिकर्णिका’ में भी नजर आए थे।
मनीष ने ‘पठान’ से पहले साउथ की एक फिल्म ‘श्याम सिंह रॉय’ में काम किया था। 2021 में आई इस फिल्म में वे नेगेटिव किरदार में थे। वे महंत बने थे जो सई पल्लवी के किरदार को परेशान करता है। फिल्म उनके लुक और किरदार ने उन्हें खूब प्रशंसा दिलाई थी। ‘गदर 2’ से चर्चा में आए मनीष ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बाल्ड लुक के कारण उन पर नेगेटिव रोल सूट करते हैं और वे इन्हें करके खुश हैं।
मनीष वाधवा की फीस की बात करें तो उन्हें ‘गदर 2’ के लिए 60 लाख रुपये मिले हैं। ‘गदर 2’ की सफलता के बाद खबर है कि वे अपनी फीस में इजाफा कर सकते हैं और करीब 1 करोड़ एक मूवी के लिए चार्ज कर सकते हैं। वहीं, मनीष की नेटवर्थ की बात करें तो करीब 1 करोड़ रुपये है।  बता दें कि सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने कलेक्शन के कई नए रिकॉर्ड बना लिए हैं. फिल्म के जरिए कई सितारों की किस्मत भी चमक गई है। सनी के बाद सबसे ज्यादा किसी एक्टर की चर्चा हो रही है तो वह हैं मनीष वाधवा। 

Leave a Comment