Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / पोन्नियन सेल्वन-2 की नहीं बदली प्रदर्शन तिथि

पोन्नियन सेल्वन-2 की नहीं बदली प्रदर्शन तिथि

फिल्म 28 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी

02 Mar 2023 12:07 PM 2336 views

पोन्नियन सेल्वन-2 की नहीं बदली प्रदर्शन तिथि

पिछले दिनों से ऐसी चर्चाएं थी कि पोन्नियन सेल्वन-2 की प्रदर्शन तिथि स्थगित कर दी गई है। हालांकि अब मणिरत्नम की टीम ने प्रदर्शन तिथि टालने की अफवाहों का खण्डन किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पोन्नियन सेल्वन-2 से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है, निर्माता जल्द ही एक अच्छी अनाउंसमेंट करेंगे। फिल्म के स्थगित होने के बारे में रिपोर्ट सिर्फ एक अफवाह है। यह फिल्म 28 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी। सूत्र ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहाँ पहले भाग की खत्म हुई थी। इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने रानी नंदिनी की भूमिका निभाई है, जो प्रतिशोध लेने के मिशन को पूरा करने के लिए संघर्ष करती दिख रही है। फिल्म में चिनाय विक्रम, कीर्थी, तृषा कृष्णन, जयराम रवि, लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि गत वर्ष 30 सितम्बर को मणिरत्नम ने अपनी पहली ऐतिहासिक फिल्म पोन्नियन सेल्वन-1 को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया था।