Mon, Mar 24, 2025

Home/ राष्ट्रीय / सलमान खान को मारकार ही गुंडा कहलाउंगा- लॉरैंस बिश्नोई

सलमान खान को मारकार ही गुंडा कहलाउंगा- लॉरैंस बिश्नोई

सरेआम इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई ने दी धमकी

18 Mar 2023 01:20 PM 429 views

सलमान खान को मारकार ही गुंडा कहलाउंगा- लॉरैंस बिश्नोई

 सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई ने गत दिवस दिए गए इंटरव्यू को लेकर मचे घमासान के बीच उसका दूसरा इंटरव्यू भी सामने आ गया है। इस बार उसका लुक बदला हुआ दिख रहा है। एक इंटरव्यू में लॉरैंस बिश्नोई कह रहा है कि जिस दिन वह अभिनेता सलमान खान को मारेगा, उस दिन गुंडा कहलाएगा। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा एक ही दिन पहले यह दावा किया गया था कि चौनल पर चला गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई का इंटरव्यू पंजाब की किसी जेल से नहीं हुआ। उन्होंने कहा था कि इसके पुख्ता तथ्य हैं, क्योंकि लॉरैंस को 8 मार्च को राजस्थान पुलिस ने पंजाब के हवाले किया था, जिस वक्त उसके छोटे-छोटे बाल थे और दाढ़ी भी नाममात्र ही थी, जबकि इंटरव्यू में उसके बड़े-बड़े बाल और बड़ी दाढ़ी दिखाई गई थी। गत दिवस लॉरैंस बिश्नोई का इंटरव्यू का दूसरा भाग जारी किया गया, जिसमें उसके बाल भी छोटे हैं और दाढ़ी भी नाममात्र ही है। 
अपने कृत्य के लिए सलमान मंदिर में माफी लें तो वह खुद उनके पांव पकड़ेगा
ताजा इंटरव्यू में लॉरैंस बिश्नोई ने एक बार फिर से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पिछले 4-5 वर्ष से सलमान खान को मारने के प्रयास में है, लेकिन सफल नहीं हो पाया। उसने कहा कि बस एक बार उसके साथ लगी हुई पुलिस सिक्योरिटी को हटवा दिया जाए तो वह अपना काम कर देंगे। बिश्नोई ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के साथ भी जब तक पुलिस टीम रही, उन्होंने अटैक नहीं किया, क्योंकि वह पुलिस से सीधा पंगा नहीं चाहते, लेकिन जैसे ही उसकी सिक्योरिटी हटने का पता चला तो अटैक कर दिया गया।  उसने कहा कि सलमान खान यदि अपने कृत्य के लिए समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेते हैं तो वह खुद उनके पांव पकड़ेगा, लेकिन सलमान खान का अहंकार रावण से बड़ा है, इसलिए उसे मारना मेरा मुख्य लक्ष्य है। गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगस्टरों के बीच हुए झगड़े व 2 की मौत संबंधी लॉरैंस बिश्नोई ने कहा कि वो दोनों खुद पंगे ले रहे थे और मनप्रीत भाऊ के साथ मारपीट की थी।