Mon, Jun 16, 2025

Home/ व्यापार / गो फर्स्ट करेगी चार्टर उड़ानों का संचालन

गो फर्स्ट करेगी चार्टर उड़ानों का संचालन

इसमें दुनिया के 20 विकसित एवं विकासशील देशों के प्रमुख शिरकत करेंगे

07 Feb 2023 02:30 PM 1036 views

 गो फर्स्ट करेगी चार्टर उड़ानों का संचालन

पवन शर्मा
मुंबई । घरेलू विमानन कंपनी गोफर्स्ट ने कहा कि वह इस साल भारत में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए चार्टर उड़ानों का संचालन करेगी। पिछले एक दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता संभालने वाले भारत में नौ-दस सितंबर को शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें दुनिया के 20 विकसित एवं विकासशील देशों के प्रमुख शिरकत करेंगे। इसके अलावा जी-20 समूह से जुड़ी करीब 200 बैठकें भी देश के अलग-अलग शहरों में समय-समय पर होती रहेंगी। गोफर्स्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक बयान में कहा कि गो फर्स्ट को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए चार्टर उड़ानें संचालित करने के लिए चुना गया है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन सात फरवरी से 23 मार्च के बीच छह शहरों को आपस में जोड़ने वाली सात चार्टर उड़ानें परिचालित करेगी। ये उड़ानें दिल्ली, भुज, आगरा, खजुराहो, डिबुगढ़ और ईटानगर को आपस में जोड़ेंगी।