Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / लावा कंपनी लांच करेगी ब्लेझ 5जी फोन

लावा कंपनी लांच करेगी ब्लेझ 5जी फोन

लॉन्च होगा सबसे सस्ता 5जी फोन

03 Nov 2022 02:46 PM 1819 views

 लावा कंपनी लांच करेगी ब्लेझ 5जी फोन

पवन शर्मा
नई दिल्ली। कंपनी लावा लावा ब्लेझ 5जी फोन लांच करेगी। पिछले महीने लावा ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 इवेंट के दौरान इस फोन की घोषणा की थी।यह फोन भारत में ई-कॉमर्स साइट अमेजन के जरिए बेचा जाएगा। ऐसी अफवाहें थी कि यह स्मार्टफोन दिवाली के आसपास भारत में लॉन्च होगा, लेकिन फेस्टिवल सीजन खत्म होने के बाद भी यह फोन मार्केट में कहीं नजर नहीं आया। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह लावा ब्लेझ 5जी को भारत में 3 नवंबर को पेश करेगी। लावा ब्लेज 5जी ड्यू ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है।फोन में कंपनी 7जीबी (3जीबी वर्चुअल) तक रैम दे रही है।इसके अलावा इसमें आपको दमदार प्रोसेसर और डिस्प्ले भी मिलेगा। फोन में 5जी कनेक्टिविटी होगी और इसकी कीमत करीब 10 हजार रुपये तक होगी।फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी$एलसीडी पैनल ऑफर कर रही है।इसका रिफ्रेश रेट 90 एचझेड है। लावा का यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी फोन में 3जीबी वर्चुअल रैम भी देने वाली है।इससे फोन की टोटल रैम 7जीबी हो जाएगी। लावा ब्लेझ 5जी में डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलेगा।इसमें 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाई जा सकती है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है कंपनी ने फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है।इसमें यब्लू और ग्रीन कलर्स शामिल हैं। पोर्ट्स की मानें तो फोन की कीमत में 10 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।फोन में प्री-इंस्टॉल्ड एंड्राएड 12 ओएस दिया गया है।इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि लंबे समय तक चल सकती है।