Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / बजट में सरकार का फोकस एग्रीकल्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा: रजनीश कुमार

बजट में सरकार का फोकस एग्रीकल्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा: रजनीश कुमार

सरकार वित्तीय वर्ष 24-25 का पूर्ण बजट पेश करेगी

07 Jan 2023 02:02 PM 328 views

बजट में सरकार का फोकस एग्रीकल्चर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा: रजनीश कुमार

सुनील शर्मा
मुंबई । सरकार को अगले यूनियन बजट में एग्रीकल्चर और रूरल एरिया के लिए ज्यादा आवंटन करना चाहिए। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए। एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार ने यह सलाह दी है। कुमार ने अगले बजट और इकोनॉमी को लेकर कई जरूरी बातें बताईं। अगले यूनियन बजट में सरकार के फोकस के बारे में उन्होंने कहा कि चूंकि चुनाव करीब है जिससे मेरा मानना है कि ग्रामीण इलाकों पर सरकार का ज्यादा फोकस होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी सरकार आवंटन बढ़ाएगी जो मौजूदा स्थिति को देखते हुए सही एप्रोच होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को यूनियन बजट पेश करेंगी। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले यह केंद्र सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। इलेक्शंस के बाद केंद्र की नई सरकार वित्तीय वर्ष 24-25 का पूर्ण बजट पेश करेगी। कुमार अभी भारत पे के चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा अगर आप व्यापक नजरिए से देखें तो इसके लिए सरकार को क्रेडिट देना पड़ेगा। यहां तक कि कोरोना महामारी के दौरान भी सरकार का फोकस फिस्कल डेफिसिट पर बना हुआ था। माना जा रहा है कि इस वित्त वर्ष में सरकार का फिस्कल डेफिसिट बजट में तय लक्ष्य को पार नहीं करेगा।