Sun, Apr 28, 2024
image
शॉ की वापसी के कयास /27 Nov 2023 12:08 PM/    90 views

केकेआर की टीम शार्दुल ठाकुर को करेगी रिलीज ?

पवन शर्मा
नई दिल्ली । दो बार की पूर्व चौंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अब इस सीजन के लिए ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर सकती है। पिछले ही सीजन में शार्दुल केकेआर से जुड़े थे। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ओपनर बैटर पृथ्वी शॉ को रीटेन कर सकती है। शॉ अभी चोट से उबर रहे हैं। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन औसत रहा था। बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए रीटेन होने वाले खिलाड़ियों की आज लिस्ट जारी होनी है। 26 नवंबर तक सभी 10 टीमों को बीसीसीआई को इस संबंध में जानकारी देनी है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, शार्दुल ठाकुर से केकेआर नाता तोड़ सकती है। शार्दुल ठाकुर की बात करें, तो 2018 से 2021 तक वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। इसके बाद वे दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे। 2023 में वे केकेआर का हिस्सा बने। पिछले सीजन में शार्दुल ने 11 पारियों में 113 रन बनाए। बतौर तेज गेंदबाज शार्दुल केकेआर की ओर से सिर्फ 7 ही विकेट ले सके थे। टीम ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में शामिल किया था। सीएसके की ओर से 2 बार खिताब जीत चुके शार्दुल केकेआर को कुछ खास सफलता नहीं दिला सके। आईपीएल 2023 में केकेआर की टीम 14 में से सिर्फ 6 ही मैच जीत सकी थी। हालांकि उस समय टीम पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर रही थी। केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। यानी 10 साल से टीम को टाइटल का इंतजार है। केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर एक बार फिर टीम से बतौर मेंटॉर जुड़ गए हैं। इससे पहले वे लखनऊ का हिस्सा थे। वहीं पृथ्वी शॉ की बात करें, तो वे अभी घुटने की चोट से उबर रहे हैं। काउंटी के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी। पिछले सीजन में वे बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। पृथ्वी ने 8 पारियों में 106 रन ही बना सके थे। एक ही अर्धशतक वे लगा सके थे। पृथ्वी शॉ चोट के चलते टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी और लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं उतर सके। 

Leave a Comment