राहुल शर्मा
नई दिल्ली । महिंद्रा एक्सयूवी 300 को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। लॉन्च होने के बाद से ही इस छोटी एसयूवी को काफी पसंद किया गया। 14 फरवरी को महिंद्रा एक्सयूवी300 को लॉन्च हुए 4 साल पूरे हो गए। एसयूवी को भारतीय बाजार में 2019 में लॉन्च किया गया था करीब 1.80 लाख लोग इसे खरीद चुके हैं। यह लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट में शामिल रही है। कार की खास बात ये है कि इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो इस सेगमेंट की किसी भी कार में नहीं है।
महिंद्रा एक्सयूवी300 लगातार टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शामिल रही है। 2019 में जब एक्सयूवी300 को लॉन्च किया गया था, तब पहले ही महीने में करीब 13,000 से ज्यादा लोगों ने इसे बुक कर दिया था। वर्तमान में एसयूवी की डिमांड इतना ज्यादा है कि इसका वेटिंग 6 से 7 महीने तक चल रही है। वैसे एसयूवी के पॉपुलर होने के बहुत से कारण हैं जैसे महिंद्रा ब्रांड का नाम, एसयूवी के अंदर बड़ा केबिन, पावरफुल इंजन ऑप्शन, शानदार फीचर्स और कार में मिलने वाली बेहतरीन सेफ्टी है। एक्सयूवी300 भारत में बिकने वाली सबसे सुरक्षित और सबसे पावरफुल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। एक्सयूवी300 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक भी हैं।
वहीं, सेफ्टी के लिए एसयूवी में 7 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सभी टायरों में डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर हैं। इनमें से कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जो इस सेगमेंट की किसी भी एसयूवी में नहीं मिलते हैं। कुल मिलाकर एक्सयूवी300 में कम दाम के साथ महंगे फीचर्स का मजा मिल जाता है। इसके अलावा इसके टर्बोस्पोर्ट मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सबसे ज्यादा 130 बीएचपी की पावर और 230 एनएम का टॉर्क बनाता है। एसयूवी में 17 से लेकर 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी मिलता है।
फिलहाल एक्सयूवी300 की भारतीय बाजार में कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये एक्स शोरूम है। महिंद्रा एक्सयूवी300 में 2 टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन और 1 डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 108 बीएचपी की पावर जनरेट करता है और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 115 बीएचपी का पावर आउटपुट देता है। एसयूवी में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ-साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल जाता है।