जोहान्सबर्ग । इंग्लैंड के ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर मोइन अली और स्थानीय खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीकी लीग एसए20 के 2024 संस्करण में जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे। इसमें भाग लेने वाली छह टीमों ने अपने रिटेन और पूर्व-हस्ताक्षरित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है। लीग अगले साल जनवरी में होने वाली है। वहीं पिछले सीज़न में मोइन ने शारजाह वॉरियर्स की ओर से खेला था क्योंकि तब इसकी तारीखें एसए20 के साथ टकरा रही थीं। वहीं इस बार मोइन एसए20 में जोबर्ग टीम की आरे से खेलेंगे।
जोबर्ग टीम ने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी को भी टीम में बनाये रखा है। मोइन के अलावा, नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे, अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर जहीर खान और इंग्लैंड के सैम कुक भी इस टीम के साथ ही रहेंगे। वहीं गत चौंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान और बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन की जोड़ी को अपने साथ है। इसके अलावा कप्तान एडन मारक्रम और तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन भी टीम में बने रहेंगे।
एमआई केप टाउन ने अपने कप्तान राशिद खान, कैगिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस और सैम करेन को बरकरार रखा है पर इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और टॉम बैंटन को भी शामिल किया है। लिविंगस्टोन पिछले सत्र में एमआई केप टाउन की शुरुआती टीम में शामिल थे। वहीं प्रिटोरिया कैपिटल्स ने प्रोटियाज तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे, न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय जिमी नीशम और ऑलराउंडर मिगेल प्रिटोरियस को बरकरार रखा है। इस बीच, पर्ल रॉयल्स ने कप्तान डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉश, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज ओबेड मैकॉय के साथ अपना कोर बनाए रखा है।