नई दिल्ली। जूनियर एनटीआर को उनके फैंस खूब प्यार करते हैं। ऐसे में फैंस की उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर बनी रहती है और लोग उनसे फिल्मों को लेकर सवाल भी करते रहते हैं, लेकिन यही सवाल जूनियर एनटीआर के लिए परेशानी बन गए हैं। हाल ही में एक्टर हैदराबाद में अपकमिंग फिल्म दस का धमकी की प्री रिलीज में शामिल हुए। जहां जूनियर एनटीआर से उनकी अपकमिंग फिल्म पर सवाल किए गए। जहां गुस्से से जूनियर एनटीआर ने कह डाला कि अब यदि उनसे उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा जाएगा तो वो अब फिल्म करना बंद कर देंगे। हाल ही में जूनियर एनटीआर लॉस एंजिल्स से वापस लौटे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, हैदराबाद इवेंट में शामिल हुए जूनियर एनटीआर से जब उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैं कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं। यदि आप बार-बार पूछते हैं, तो मैं फिल्में करना बंद कर दूंगा। इसी इवेंट में एक फैन की दीवानगी भी जूनियर एनटीआर को भारी पड़ गई थी। जब फैन तेजी से आया और सभी को धक्का मारते हुए जूनियर एनटीआर की कमर को जोर से पकड़ लिया, वो फैन एक्टर को इतना जोर से पकड़ा हुआ था कि गॉर्ड्स भी उसे पकड़ नहीं पाए। जूनियर एनटीआर के गॉर्ड्स ने उस फैन को पीछे खींचना चाहा, लेकिन एक्टर ने इस स्थिति को बहुत अच्छे से हैंडल करते हुए गार्ड्स को कुछ देर रुकने का कहकर फैन के साथ पिक्चर क्लिक करवाई।
जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म एनटीआर 30 की शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह है। कोरताला शिवा की इस फिल्म के बारे में फैंस हर जानकारी पाना चाहते हैं। इस बात ने जूनियर एनटीआर को परेशान कर दिया है। हाल ही में उन्होंने कह दिया कि लोग इसी तरह इस बारे में पूछना जारी रखेंगे तो वो फिल्में करना बंद कर देंगे। एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है।