हालत गंभीर /17 Dec 2022 01:00 PM/ 38 views
हरियाणा के करनाल में पिटबुल डॉग ने 7 साल की बच्ची का चेहरा नोचा
सुनील शर्मा
करनाल । हरियाणा के करनाल जिले में शिव कॉलोनी गली नंबर 2 में देर शाम अपने घर की छत पर खेल रही 9 साल की बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया। हमलावर कत्ते ने बच्ची के चेहरे का एक हिस्सा नोच लिया। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बच्ची का ऑपरेशन करना पड़ा। दरअसल जब बच्ची छत पर खेल रही थी तभी पड़ोस में पला पिटबुल डॉग बच्ची के घर की छत पर कूदा और माही नामकी बच्ची पर हमला बोल दिया। पिटबुल ने बच्ची के मुंह को इस कदर दबोचा कि उसे बड़ी मुश्किल से अलग किया जा सका। उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर बच्ची का इलाज किया जा रहा है। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने कहा इस पिटबुल डॉग की वजह से आसपास में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पिटबुल डॉग के खुले खुले घूमने को लेकर उसके मालिक को कई बार अवगत कराया गया लेकिन डॉग के मालिक पर कोई असर नहीं पड़ा।