Sun, Apr 28, 2024
image
वेस्टइंडीज ने मौके का उठाया फायदा /28 Jul 2023 12:05 PM/    356 views

कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने इतिहास रचा

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। बारबाडोस में कुलदीप यादव  और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने सीरीज के पहले मैच को कम स्कोर वाले मुकाबले में बदल दिया। भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर मैदान पर रोहित शर्मा को कड़ी चुनौती दे रहे थे। दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में शार्दुल  मिड-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे और इस समय कप्तान रोहित शर्मा उन पर काफी भड़क गए क्योंकि वह फील्डिंग में लापरवाही बरत रहे थे। रोहित शार्दुल पर तब गुस्सा हो गए, जब वेस्टइंडीज के कप्तान शाई  ने शार्दुल की खराब फील्डिंग के चलते कुलदीप यादव के पहले ओवर में अतिरिक्त रन लेने का मौका मिला। रोहित इसके बाद शार्दुल पर भड़क गए ींतकनस और उन्होंने केंसिंग्टन ओवल में मैच के दौरान भारतीय ऑलराउंडर को खराब फील्डिंग के बारे में भी सुनाया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पहले वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनकर उभरे कुलदीप ने एक ही ओवर में 6 रन लुटाए। कुलदीप के अगले दो ओवर मेडन रहे, जिससे स्टार गेंदबाज ने मेजबान टीम की बल्लेबाजों की कमर तोड़ क रख दी। तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में कुलदीप और जडेजा बड़ी उपलब्धि हासिल की। कुलदीप (4/6) और जडेजा (3/37) की स्पिन-गेंदबाजी जोड़ी वनडे में सात विकेट या उससे अधिक लेने वाले भारतीय बाएं हाथ के स्पिनरों की पहली जोड़ी बन गई है। मेजबान टीम पर रोहित एंड कंपनी ने पांच विकेट से जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित ने मैच के बाद कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि पिच इस तरह खेलेगी, टीम को पहले गेंदबाजी करने और एक स्कोर बनाने की जरूरत थी। पिच में सीमर्स और स्पिनरों के लिए सब कुछ था, हमारे लोगों ने उन्हें उस स्कोर तक सीमित रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।

Leave a Comment