Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / सिंगल चार्ज में 307 किलोमीटर चलेगी अल्ट्रावायलेट एफ 77 स्पोर्ट्स बाइक

सिंगल चार्ज में 307 किलोमीटर चलेगी अल्ट्रावायलेट एफ 77 स्पोर्ट्स बाइक

23 अक्टूबर से 10,000 की राशि पर बुकिंग के लिए उपलब्ध

20 Oct 2022 01:53 PM 904 views

सिंगल चार्ज में  307 किलोमीटर चलेगी अल्ट्रावायलेट एफ 77 स्पोर्ट्स बाइक

मुंबई । अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने सबसे ज्यादा रेंज देने वाली देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक अल्ट्रावायलेट एफ 77 से पर्दा उठा दिया है। अल्ट्रावॉयलेट एफ 77 इस साल 24 नवंबर को लांच होने वाली है। इससे पहले बाइक 23 अक्टूबर से 10,000 की राशि पर बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। ई-बाइक के लिए पहला अनुभव जोन बेंगलुरु में होगा और इसके बाद चरणबद्ध तरीके से विस्तार होगा। इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक काफी हल्के फ्रेम के साथ आएगी, जो बेहतर हैंडलिंग और काफी फुर्तीली होगी। मोटरसाइकिल निर्माता ने दावा किया कि अल्ट्रावायलेट एफ77 की मोटर माउंट पहले की तुलना में 30 प्रतिशत हल्का हो गई है, और साथ ही दो गुना सख्त हो गया है, जिससे मोटर और बाइक के लिए भी बेहतर स्थिरता मिलेगी। इस अपडेट इलेक्ट्रिक बाइक में एक अपडेटेड बैटरी पैक से लैस किया गया है, जिसमें पैकेज में एयरोस्पेस तकनीकी और यूजर टेक्नोलॉजी का मिश्रण देखने को मिलेगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बाइक के ट्रांसमिशन को रिफाइन किया गया है। इसमें अपडेट स्विंगआर्म है, जो बेहतर राइडिंग कम्फर्ट और बेहतर परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। 
लिथियम-आयन बैटरी पैक मॉड्यूलर के रूप में आती है। अल्ट्रावायलेट का दावा है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बैटरी पैक में पहले की तुलना में ज्यादा एनर्जी स्टोर करने की छमता है, जिससे बाइक की परफॉर्मेंस और रेंज में भी काफी सुधार हुआ है। मोटरसाइकिल एक बार चार्ज करने पर कम से कम 307 किमी की रेंज देने का वादा करती है। कंपनी का दावा है कि एल्यूमीनियम केसिंग के अंदर यह बैटरी पैक इंडस्ट्री में उपलब्ध किसी भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर सबसे बड़ा है और यह सुरक्षा के पांच स्तरों के साथ आता है। यह पैसिव एयर कूलिंग के साथ भी आता है।