Sun, Apr 28, 2024
image
बेल्जियम को दूसरा स्थान /28 Oct 2022 12:14 PM/    2371 views

विश्वकप में ब्राजील रहेगी शीर्ष टीम

ज्यूरिख । ब्राजील टीम कतर में 20 नवंबर से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल में शीर्ष रैंकिंग टीम के तौर पर उतरेगी। ब्राजील ने गत माह घाना और ट्यूनीशिया से दो अभ्यास मैच में मिली जीत के बाद बेल्जियम पर अपनी बढ़त बढ़ा ली है जिससे अब वह शीर्ष रैंकिंग टीम बन गयी है। वहीं बेल्जियम को नेशन्स लीग के दो में से एक मैच में नीदरलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। पूर्व चौम्पियन अर्जेंटीना तीसरे नंबर पर है जबकि 2018 विश्व कप चौम्पियन फ्रांस को चौथा स्थान मिला है। मेजबान कतर 50वीं रैंकिंग की टीम है वह सऊदी अरब 51वीं रैंकिंग केवल एक स्थान ऊपर है। वहीं  घाना की टीम 61वें स्थान से विश्व कप में निचली रैंकिंग की टीम रहेगी। विश्व कप में ग्रुप बी रैंकिंग के हिसाब से काफी बेहतर  है जिसमें शामिल सभी चार टीमें शीर्ष 20 में शामिल है। इसमें इंग्लैंड (पांचवीं), अमेरिका (16वीं), वेल्स (19वीं) और ईरान (20वीं) रैंकिंग की टीमें हैं।

 

  • Hello World! https://x2d5pc.com?hs=a80de78d24e445c2bc5cd6a80e56e164&

    ymldm7

    07 Feb 2023 02:27 PM
  • ???? Y?e?o??e??e.??e?o???e? o ?o?pe??oc?? a?????po?a?? ???e? CTO?OTO. ??? a????a??? ???e?a c ?o???e???? ?a?co? ?a ????p?? ?po????? ?o ?c???e ?a?e? =>>> https://forms.gle/bmyeciqMdA37J9Su6?hs=a80de78d24e445c2bc5cd6a80e56e164& ????

    fcq9p8

    08 Dec 2022 07:09 AM

Leave a Comment