Mon, Mar 24, 2025

Home/ खेल / सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोडा विराट कोहली ने

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोडा विराट कोहली ने

424 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जमाया

11 Mar 2023 08:09 PM 263 views

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोडा विराट कोहली ने

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । विराट कोहली ने अर्धशतक जमाकर फॉर्म में वापसी की, लेकिन जब उन्होंने 42वां रन बनाया था, तब ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली थी। कोहली ने 42वां रन पूरा करते ही भारत में 4000 टेस्ट रन का पूरे किए। कोहली भारत के पांचवें बल्लेबाज बने, जिन्होंने देश में 4000 या ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ यह कमाल कर पाएं हैं। भारतीय बल्लेबाजों में अपनी घरेलू पिचों पर सबसे ज्यादा औसत विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 58 से ज्यादा के औसत से 4000 रनों का आंकड़ा छुआ है। बता दें विराट कोहली घर में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्घ्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 77वीं पारी में 4000 या ज्यादा रन बनाए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 78वीं पारी में इस आंकड़ें को पार किया था। क्रिकेट फैंस को जिस बात का इंतजार था, वो पल शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आ ही गया। 424 दिनों के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पहला अर्धशतक जमाया। कोहली के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा जवाब दिया है। विराट कोहली ने नाथन लियोन द्वारा किए पारी के 93वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्घ्होंने 107 गेंदों में पांच चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने करियर का 29वां अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने सातवां अर्धशतक जमाया। दिन का खेल समाप्त होने के समय कोहली ने 128 गेंदों में पांच चौके की मदद से नाबाद 59 रन बनाए।
वीरेंद्र सहवाग के नाम देश में सबसे तेज 4000 या ज्घ्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड रिकॉर्ड दर्ज है। वीरू ने 71वीं पारी में ही इस आंकड़ें को पार कर लिया था। गावस्कर ने 87 पारियां ली थीं और द्रविड़ ने 88 पारियां ली थीं। विराट कोहली ने इस बड़े कीर्तिमान को हासिल करने के बाद अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है और 16 पारियों बाद उन्होंने 50 से अधिक रन बनाये हैं।