Sun, Apr 28, 2024
image
राहुल-प्रियंका गांधी की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं कांग्रेसी-ठाकरे /04 Dec 2023 12:26 PM/    39 views

ठाकरे गुट ने कांग्रेस के प्रति जताई नाराजगी

सोनिया शर्मा
मुंबई। तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर उत्तर भारत के हिंदी भाषी क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है. इसके विपरीत, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि दक्षिणी राज्य में बीजेपी का कोई प्रभाव नहीं है. इसके मद्देनजर जहां राजनीतिक विश्लेषक इन चार राज्यों के चुनाव नतीजों के आधार पर लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक समीकरण पेश कर रहे हैं, वहीं इस हार को लेकर ठाकरे गुट ने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर निशाना साधा है. साथ ही इस बात की भी आलोचना की गई है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में इंडिया अलायंस के सिद्धांत का पालन नहीं किया. पांच में से चार राज्यों के नतीजे घोषित हो चुके हैं और इनमें से तीन में बीजेपी ने कांग्रेस को हरा दिया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ओर से जीत के समीकरण स्पष्ट होने के दावे किये जा रहे थे. हालांकि, वहां भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. इसी के मद्देनजर ठाकरे गुट ने अपने सामना अख़बार के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है.
 
कमलनाथ ने नहीं किया इंडिया अलायंस के नियमों का पालन
कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश में जीतने का सबसे अच्छा मौका था, लेकिन कमलनाथ, शिवराज सिंह चौहान के सामने टिक नहीं सके। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक टिकट वितरण की कमान कमलनाथ के हाथ में थी. उन्होंने इंडिया अलायंस के नियमों का पालन नहीं किया. कमलनाथ ने अखिलेश यादव से भी किनारा कर लिया परिणामस्वरूप समाजवादी पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार उतार दिया. सामना अख़बार में आगे लिखा है कि राज्यों में कांग्रेस के अलोकप्रिय नेता राहुल-प्रियंका गांधी की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं”।
 
ओवैसी की भाजपा शैली की राजनीति
“बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की। मोदी की इस सफलता और इस तरह के जश्न की शुरुआत बीजेपी ने की. तेलंगाना में मोदी सफल क्यों नहीं हुए? तेलंगाना में के.सी.चन्द्रशेखर राव को कांग्रेस ने हराया. तेलंगाना में बीजेपी दस सीटों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई. मुख्यतरू तेलंगाना में भी ओवेसी की एमआईएम की भाजपा शैली की राजनीति काम नहीं आई। तेलंगाना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला।
 
हमें इससे सबक लेकर 2024 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए
“बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे बड़े राज्यों पर कब्ज़ा कर लिया। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का टीमवर्क काम आया और बीजेपी जीत गई. अगर कांग्रेस पार्टी ने इंडिया अलायंस के तौर पर टीम वर्क किया होता तो प्रदर्शन शानदार होता, लेकिन गलतियां हुई हैं. हमें इससे सबक लेकर 2024 की तैयारी में जुट जाना चाहिए. मध्य प्रदेश, राजस्थान का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने केंद्र के मंत्रियों को चुनाव में उतारा, लेकिन कांग्रेस ने राज्य में इंडिया अलायंस के अपने सहयोगियों को साथ में नहीं लिया, इस बात को लेकर भी ठाकरे गुट ने कांग्रेस के प्रति नाराजगी जताई है.

Leave a Comment