Sun, Apr 28, 2024
image
टेस्ट और एकदिवसीय में उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली है /02 Jan 2023 03:14 PM/    625 views

अभी एकदिवसीय और टेस्ट में रोहित ही रहेंगे कप्तान

 
मुम्बई । अभी एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। इसका अंदाज इसलिए हुआ है क्योंकि रविवार को हुई भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की बैठक में कप्तानी को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ। यह बैठक इसी साल देश में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप को देखते हुए आयोजित की गयी थी पर इसमें कप्तानी को लेकर कोई बात नहीं हुई। इससे साफ है कि रोहित की एकदिवसीय और टेस्ट कप्तानी बनी रहेगी। इस बैठक में रोहत के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी सचिव जय शाह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पिछली चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण उपस्थित थे। 
वहीं श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या इस बैठक में थे। रोहित टेस्ट और एकदिवसीय में भारत की कप्तानी कर रहे हैं और इन दोनों प्रारुपों में कप्तान के रूप में उनके भविष्य के बारे में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। इसका कारण यह भी माना जा रहा है कि टेस्ट और एकदिवसीय में उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली है। 

  • Hello World! https://m8njfm.com?hs=f88d1e5bce44984a143a0d557a5c729d&

    d7rvhb

    07 Feb 2023 03:02 PM

Leave a Comment