Thu, Sep 18, 2025

Home/ शिक्षा / 9वीं कक्षा के चौप्टर ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ पर स्पष्टीकरण

9वीं कक्षा के चौप्टर ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ पर स्पष्टीकरण

क्लास 9 में ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ वाली बुक

02 Feb 2024 03:39 PM 192 views

 9वीं कक्षा के चौप्टर ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ पर स्पष्टीकरण

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9 के लिए कई स्कूलों में पढ़ाए जा रहे के वैल्यू एजुकेशन के अंतर्गत एक बुक में ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ के चौप्टर को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। बोर्ड द्वारा आज यानी शुक्रवार, 2 फरवरी 2024 को जारी स्पष्टीकरण के अनुसार, “एक मीडिया सेक्शन द्वारा ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ चौप्टर में आपत्तिजनक स्टडी मैटेरियल का प्रकाशन बताया जा रहा है। यह पूरी तरह से निराधार और असत्य है।”इसके साथ ही ब्ठैम् ने अपने स्पष्टीकरण में जानकारी साझा की है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लेखक गगन दीप कौर द्वारा लिखी गई तथा जी. राम बुक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित बुक ‘अ गाइड टू सेल्फ अवेयरनेस एण्ड इम्पॉवरमेंट’ के चौप्टर ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ में दी गई अध्ययन सामग्री इस निजी प्रकाशन की है। बोर्ड ने कहा, सीबीएसई“ न तो किसी बुक को पब्लिश करता है और न ही किसी प्राइवेट पब्लिशर की बुक को रिकमेंड करता है।” दरअसल,  यह स्पष्टीकरण कुछ स्कूलों में वैल्यू एजुकेशन के लिए कक्षा 9 के लिए पढ़ाई जा रही एक बुक के चौप्टर ‘डेटिंग एण्ड रिलेशनशिप्स’ को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को लेकर जारी किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ (पहले ट्विटर) पर कई यूजर्स ने इस चौप्टर को लेकर कटाक्ष किया जा रहा है कि ‘ऐसे हैं आज की स्कूल किताबे’। ऐसे ही इस एक पोस्ट पर सोशल नेटवर्किंग साइट टिंडर इंडिया के आधिकारिक हैंडल से भी इनका समर्थन किया गया।