Sat, Apr 27, 2024
image
स्थानीय पुलिस को नहीं लगी भनक /07 Feb 2023 02:13 PM/    256 views

नोएडा के फ्लैट से 9 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर ले गई छत्तीसगढ़ पुलिस

सोनिया शर्मा
नोएडा । उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर स्थित अल्टोनिया सोसाइटी में शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने छापा मार कर करोड़ों रुपए का ऑनलाइन सट्टा कारोबार करने वाले 9 युवकों को गिरफ्तार किया था। गौतमबुद्ध नगर पुलिस को इस छापेमारी की भनक तक नहीं लग पाई। बाद में छत्तीसगढ़ मीडिया के माध्यम से गौतमबुद्ध नगर पुलिस को इस घटना के बारे में पता चला। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने इस गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय पुलिस को न तो छापेमारी से पहले कोई सूचना दी और न बाद में। 
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में सोसाइटी के मेंटेनेंस मैनेजर ने छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। ग्रेटर नोएडा के अल्टोनिया सोसायटी में छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे छापा मारते हुए 9 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्ग पुलिस की तरफ से दावा किया गया कि ये सभी आरोपी युवक अपने फ्लैट से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चला रहे थे।
छापेमारी के दौरान और गिरफ्तारी के बाद भी दुर्ग पुलिस ने नोएडा पुलिस को कोई जानकारी साझा नहीं की थी। इसे लेकर कथित 9 सट्टेबाज आरोपी युवकों के परिजन स्थानीय थाने के चक्कर लगा रहे थे। वहीं गौतमबुद्ध नगर पुलिस का कहना है कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अल्टोनिया सोसाइटी के मेंटेनेंस मैनेजर विनोद कुमार कसाना ने थाना सूरजपुर को शिकायत देते हुए मुकदमा पंजीकृत करवाया, जिसमें एक सरकारी गाड़ी का नम्बर है। उस गाड़ी नंबर की जांच की गई तो स्थानीय पुलिस को पता चला कि ये गाड़ी नम्बर दुर्ग पुलिस की है। ये कार्रवाई इनके द्वारा की गई है। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को अल्टोनिया सोसाइटी से कुछ युवकों को अपहरण की सूचना मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने जांच की तो जांच में पता चला कि एक सरकारी नंबर की गाड़ी सामने आई है। सोसाइटी के मेंटेनेंस मैनेजर ने शिकायत दी है। जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

  • Hello World! https://wnrcw5.com?hs=1ccd3d399ebc96734d4f61b27ea7edf5&

    e2fill

    07 Feb 2023 02:49 PM

Leave a Comment