Sat, Apr 27, 2024
image
आगामी महीनों में होनेवाले पांच राज्यों के चुनाव में भी उसकी हार तय -सोलंकी /08 Jul 2023 11:32 AM/    465 views

राहुल गांधी की सजा के खिलाफ स्टे ना मिलने से नाराज कांग्रेस ने हाईकोर्ट के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

सोनिया शर्मा
अहमदाबाद । मानहानि केस का सामना कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज गुजरात हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली गुजरात हाईकोर्ट ने सूरत सेशन्स कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इंकार दिया। हाईकोर्ट से राहुल गांधी राहत ना मिलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोर्ट के बाहर ही विरोध प्रदर्शन किया उम्मीद से विपरीत फैसला आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाईकोर्ट के बाहर की बैनर-पोस्टर के साथ धरना और प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गुजरात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख जगदीश ठाकोर ने आरोप लगाया कि भाजपा ने राजनीतिक द्वेष के कारण राहुल गांधी के खिलाफ गलत केस किया है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में सरकार से सवाल किए, जिससे भाजपा बौखला गई है, राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए अलग अलग राज्यों में फर्जी मुकद्दमे किए जा रहे हैं । हाईकोर्ट के फैसले के बाद गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रमुख भरतसिंह सोलंकी ने भी भाजपा पर कड़े प्रहार किए उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को दिखने लगा है कि आगामी महीनों में होनेवाले पांच राज्यों के चुनाव में भी उसकी हार तय है, सोलंकी ने कहा कि 2024 में भी भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा, देश के मुख्य मुद्दे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याओं से ध्यान भटकाने की भाजपा कोशिश कर रही है ।
 

Leave a Comment