Sat, Apr 27, 2024
image
इस सीरीज में टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी वापसी /09 Jan 2023 01:24 PM/    414 views

एकदिवसीय में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी

 सुनील शर्मा
नई दिल्ली ।  श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम को अब मंगलवार से एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। आंकड़ों पर नजर डाले तो इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। एकदिवसीय प्रारूप में दोनों टीमों के बीच अब तक 162 मुकाबले हुए हैं। इसमें 93 मुकाबलों में भारतीय टीम जीती है जबकि  57 मुकाबलों में श्रीलंकाई टीम जीती है। इसके अलावा 11 मैचों का परिणाम नहीं निकला है जबकि एक मैच टाई रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी वापसी कर चुके हैं जिसका भी लाभ उसे मिलेगा। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस सीरीज से वापसी करेंगे। इससे पहले हुई टी20  सीरीज में कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या इस सीरीज में टीम की उपकप्तानी करेंगे। पंड्या को लोकेश राहुल की जगह कप्तानी दी गयी है। राहुल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खराब रहा है। बांग्लादेश दौर में भी उन्हें एकदिवसीय टीम का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था पर वह एक भी मैच में रन नहीं बना पाये थे। वहीं पंड्या की कप्तानी में टीम ने बांग्लादेश में टी20 सीरीज जीतने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है। टी20 सीरीज में जिस प्रकार भारतीय टीम आंकड़ा में भारी थी। असल में वास्तविक परिणाम भी वैसे ही रहे। उसको देखते हुए माना जा रहा है कि इस एकदिवसीय सीरीज में भी भारतीय टीम ही जीतेगी। 

  • Hello World! https://n104lu.com?hs=72207bc980574d705bbc4d3f5163750b&

    ea9s0s

    07 Feb 2023 02:58 PM

Leave a Comment