Sun, Apr 28, 2024
image
त्रासदी में पूरा परिवार खत्म /10 Feb 2023 11:50 AM/    196 views

भूकंप से मलबे मे 30 घंटे से दबी बच्ची की लोगों ने बचाई जान

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने जमकरं तबाही मचाई है। अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। तुर्किए में 17 हजार से ज्यादा तो सीरिया में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है। इस दौरान राहत और बचाव कार्य भी जोरों पर है। इसी दौरान सीरिया के जेंडरिस शहर में एक ऐसी बच्ची को बचाया गया है, जो 30 घंटे तक अपनी मरी हुई मां के साथ गर्भनाल से बंधी हुई थी। भूकंप में बच्ची के पिता, भाई और बहन की भी मौत हो गई है।
 
बच्ची के परिवार के सभी सदस्यों की मौत
बच्ची का नाम आया रखा गया है, जिसका अर्थ होता है- चमत्कार। बच्ची को एक घर भी मिल गया है। बच्ची के पिता के चाचा ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह बच्ची को अपने ले जाएगा। बच्ची के परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई है।
 
रेस्क्यू का वीडियो वायरल
भूकंप में सलाह अल-बद्रान का अपना घर नष्ट हो गया है और अब वे अपने परिवार के साथ एक तंबू में रह रहे हैं। उनके रेस्क्यू का वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति चार मंजिला इमारत के मलबे से धूल में ढके एक नवजात बच्ची को पकड़कर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, एक दूसरा आदमी कंबल लेकर दौड़ता हुआ दिख रहा है, जबकि तीसरा आदमी उसे अस्पताल ले जाने के लिए कार ले आने के लिए चिल्ला रहा है।
 
डॉक्टर की पत्नी ने बच्ची को पिलाया दूध
बच्ची को गोद लेने के लिए हजारों लोग आगे आए थे। एक डॉक्टर की पत्नी उसे अपने बच्चे के साथ दूध भी पिलाई। सोमवार को 7.8 तीवता के भूकंप से कई बच्चे अनाथ हुए हैं, जिनमें से आया भी एक है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ का कहना है कि वह ऐसे बच्चों की निगरानी कर रही है, जिनके माता-पिता लापता हैं या भूकंप में मारे गए हैं। बता दें, तुर्किए और सीरिया में मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

Leave a Comment