Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस से महाराष्ट्र में दो दिनों में दो मौत

एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस से महाराष्ट्र में दो दिनों में दो मौत

महाराष्ट्र में एच3एन2 इंफ्लूएंजा के 170 से ज्यादा मरीज

17 Mar 2023 12:28 PM 907 views

एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस से महाराष्ट्र में दो दिनों में दो मौत

सोनिया शर्मा
मुंबई । महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इनमें पुणे में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. पुणे के अलावा छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) और नासिक में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. एक दिन पहले ही अहमदनगर में एमबीबीएस स्टूडेंट की मौत हुई थी. अब पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड में 73 साल के बुजुर्ग की मौत से खलबली मच गई है.स्वास्थ विभाग के मुताबिक पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड में एच3एन2 इंफ्लूएंजा से दूसरी मौत की खबर सामने आई है. गुरुवार को एक 73 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. इससे पहले अहमदनगर के 23 साल के एमबीबीएस स्टूडेंट की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उस विद्यार्थी के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच शुरू है. इस वक्त महाराष्ट्र में एच3एन2 इंफ्लूएंजा के 170 से ज्यादा मरीज हैं. यह बात निश्चित रूप से चिंता बढ़ाने वाली है. बहरहाल एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस से महाराष्ट्र में दो दिनों में दो मौत ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है. आम लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपना खयाल रखें. सर्दी, बुखार और खांसी होने पर डॉक्टरों की सलाह लेने जरूर जाएं. इसे हल्के में ना उड़ाएं. साथ ही डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि फिलहाल इस एच3एन2 से जुड़ी इन खबरों पर पैनिक होने की जरूरत नहीं है.