Mon, Mar 24, 2025

Home/ राष्ट्रीय / कोरोना मामलों से निपटने बिहार तैयार- तेजस्वी

कोरोना मामलों से निपटने बिहार तैयार- तेजस्वी

मेडिकल कालेजो मे कोविड की तैयारियां

23 Dec 2022 01:52 PM 369 views

 कोरोना मामलों से निपटने बिहार तैयार- तेजस्वी

पटना । बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्वास्थ्य विभाग संभालने वाले यादव ने स्वास्थ्य अधिकारियों चिकित्सकों और मेडिकल कॉलेजों के निदेशकों के साथ मिलकर राज्य में कोविड स्थिति की समीक्षा की और उनसे कहा कि यदि कोरोना वायरस के नए स्वरूप का संक्रमण फैलता है तो वह उससे निपटने के लिए कमर कस लें। यादव ने कहा कि अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं और जांच एवं टीकाकरण का काम जोरों पर चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा उपाय भी करने चाहिए।