Sat, Aug 30, 2025

Home/ व्यापार / जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने रेड कलर की फरारी रोमा खरीदी

जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने रेड कलर की फरारी रोमा खरीदी

भारत में इसके कुछ गिने चुने खरीददार ही हैं

06 Mar 2023 12:08 PM 1457 views

जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने रेड कलर की फरारी रोमा खरीदी

सुनील शर्मा
मुंबई । जोमैटो फूड डिलीवरी एप के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने रेड कलर की फरारी रोमा कार खरीदी है, जिसकी कीमत 4.3 करोड़ रुपये (ऑन-रोड) है। दीपेंद्र को नई कार के साथ गुरुग्राम में जोमैटो के मुख्यायलय के पास ड्राइव करते देखा गया है। उनकी नई फरारी रोमा रेड कलर की है। जोमेटो के फूड एप का भी यही कलर है। फरारी रोमा को साल 2021 में लांच किया गया था। भारत में इसके कुछ गिने चुने खरीददार ही हैं। फरारी रोमा में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ स्लिम एलईडी हेडलाइट दिए गए हैं। इसमें यूनिक डिजाइन के स्लिम एलईडी टेल लाइट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 8.4 इंच का टैबलेट-स्टाइल वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16-इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कैपेसिटिव बटन के साथ नया स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।  फरारी रोमा में 3.9-लीटर का ट्विनटर्बो वी8 इंजन है, जो 690 बीएचपी की अधिकतम पावर और 760 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।