सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। नगालैंड में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भाजपा गठबंधन का साथ देने की घोषणा की है। खास बात यह है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने खुद इस फैसले को हरी झंडी दी है। एनसीपी के इसी एलान के बाद अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पवार पर निशाना साधा है।
शरद अगर शादाब होते...
ओवैसी ने कहा कि भाजपा की तरह काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बात को कोई भी नहीं कहेगा। ओवैसी ने पवार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर शरद पवार शादाब होते तो उनकी पार्टी को सभी सेक्युलर पार्टियां भाजपा की बीटीम कहती। एआईएमआईएम नेता ने कहा कि इतना ही नहीं पवार को ’धर्मनिरपेक्षों’ द्वारा अछूत भी कहा जाता।
जेल में डालने वालों का समर्थन कर रहे पवार
ओवैसी ने कहा कि जिस भाजपा ने एनसीपी के कई नेताओं को जेल में डाला, एनसीपी उसी का समर्थन कर रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, साहिब अपने मंत्री नवाब मलिक को जेल में डालने वालों का समर्थन कर रहे हैं।
एनसीपी ने नगालैंड में भाजपा गठबंधन को दिया समर्थन
एनसीपी ने नगालैंड में भाजपा गठबंधन वाली रियो सरकार को साथ देने का एलान किया है। वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी इस फैसले को हरी झंडी ये कहते हुए दी की वो नगालैंड के लोगों के हित के लिए यह फैसला ले रहे हैं। वहीं, उन्होंने नेफ्यू रियो के साथ अपने अच्छे संबंधों को भी इसका आधार बताया।