Sat, Aug 02, 2025

Home/ मनोरंजन / बिग बॉस शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल

बिग बॉस शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल

सलमान खान ने अपने स्टारडम की ताकत को साबित कर दिया

24 Dec 2022 01:06 PM 405 views

 बिग बॉस शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल

सोनिया शर्मा
बिग बॉस ने आज अपनी एक खास जगह बनाई है बिग बॉस ने पूरे देश में एक अलग फैनबेस बनाया है। अपने 16वें सीजन में चल रहे इस शो की (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट) टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखा गया है जब से सुपरस्टार सलमान खान इसके साथ बतौर होस्ट शामिल हुए हैं। सभी को पता हैं कि सलमान खान का फैन बेस बहुत बड़ा हैं जो हरदम उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड रहता हैं बिग बॉस के मंच पर भी अपने पसंदीदा सुपरस्टार को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी और जिनका उत्साह और लगाव हर सीजन के साथ लगातार बढ़ रहा है। बिग बॉस की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह शो अपने 16वें सीजन में चल रहा है और इसकी लोकप्रियता और दर्शकों की संख्या हर साल लगातार बढ़ रही है। इसका कारण भी साफ है सलमान खान ने अपने स्टारडम की ताकत को साबित कर दिया है कि यह शो लगातार दर्शकों को आकर्षित कर रहा है और चार्ट के टॉप पर पहुंच गया है। जब से उन्होंने होस्ट पोडियम पर शो की कमान संभाली यह पूरी तरह से समलान का ही शो बन चुका हैं।