Sun, Apr 28, 2024
image
राशि इक्विटी में परिवर्तनीय ऋण बॉन्ड के जरिए जुटाई जाएगी /22 Oct 2022 01:29 PM/    280 views

वीआईएल को एटीसी से 1,600 करोड़ जुटाने निदेशक मंडल की मंजूरी मिली

पवन शर्मा
नई दिल्ली । घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के निदेशक मंडल ने मोबाइल टावर कंपनी एटीसी से 1,600 करोड़ रुपए तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। वीआईएल ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि यह राशि इक्विटी में परिवर्तनीय ऋण बॉन्ड के जरिए जुटाई जाएगी। कंपनी ने कहा कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने हाल ही में आयोजित अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ ही वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय, असुरक्षित, गैर-रेटेड और गैर-सूचीबद्ध ऋण पत्र जारी कर 16,000 रुपए तक जुटाने को मंजूरी दी। प्रत्येक ऋण पत्र का अंकित मूल्य 10 लाख है। ये बॉन्ड एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को एक या अधिक किस्तों में जारी किए जाएंगे और उन्हें इक्विटी शेयरों में परिवर्तित कराया जा सकेगा। वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय, गैर-सूचीबद्ध, असुरक्षित और अनरेटेड ऋण पत्रों (ओसीडी) की ब्याज दर 11.2 प्रतिशत है और यह राशि प्रत्येक छह महीने पर देय होगी।

  • ???? Y?e?o??e??e.Coo??ae? o ?a?o??oc?? a?????po?a?? ?o?ap????? B?? ???e?. ??? a????a??? ?a?e?o ?o?epe????? ???e?a c ?o???e???? ?a?co? ?a ????p?? ?po????? ?o ?c???e ?a?e? > https://forms.gle/RgCzW5iv7UHjL5mS8?hs=e441be92488bc49fe4fded39f8fd7147& ????

    ilq6pj

    08 Dec 2022 07:21 AM

Leave a Comment