Sat, Apr 27, 2024
image
ेबेटियो के भविष्य के लिए करे सेंविग /23 Feb 2024 05:18 PM/    19 views

बेटियो के लिए है कई प्रकार के योजनाएं

नई दिल्ली। बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजना का उद्देश्य बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के साथ ही उन्हें आर्थिक सुरक्षा देना है। इन सभी योजना के जरिये आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी को लेकर टेंशन फ्री रह सकते हैं। आज हम आपको सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही है योजनाओं के बारे में बताएंगे।
 
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। इसमें आप जन्म से लेकर 10 साल तक की बेटी के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम पर आपको 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जाता है। इसमें आपको 1 साल में कम से कम 250 रुपये का निवेश करना होता है और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आपको 18 साल तक निवेश कर सकते हैं। जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाती है तब आप इस स्कीम में से राशि निकाल सकते हैं। इस स्कीम का मैच्योरिटी टेन्योर 21 साल का होता है।
 
बालिका समृद्धि योजना
बालिका समृद्धि योजना सुकन्या समृद्धि योजना की तरह होता है। इसमें आपको बेटी के जन्म के बाद 500 रुपये की राशि देती है। आप इस योजना का लाभ पाने के लिए पोस्ट ऑफिस और बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसमें भी सरकार की ओर से ब्याज दिया जाता है। इस योजना में निवेश की गई राशि को आप बेटी के 18 साल के पूरे होने के बाद निकाला जा सकता है।
 
सीबीएससी उड़ान स्कीम
मानव संसाधन विकास मंत्रालय  के तहत सीबीएससी उड़ान स्कीम  चलाई जा रही है। इस स्कीम में बेटियों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें मंत्रालय द्वारा स्टडी मैटेरियल के साथ प्री लोडेट टैबलेट भी दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए एक मंच उपबंध करवाना है। इस योजना का लाभ देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड की ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्र आवेदन दे सकती है। हालांकि, यह योजना का लाभ केवल भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित (पीसीएम) स्ट्रीम वाले छात्राओं को ही मिलेगा।
 
लाडली लक्ष्मी योजना
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना  चलाई जा रही है। इसमें एमपी की बेटियों को ही लाभ मिलेगा। बता दें कि यह योजना वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किया गया था।  इसमें बेटियों को स्कॉलरशिप दिया जाता है। इसमें सरकार बालिका के 6वीं कक्षा में प्रवेश पर 2,000 रुपये, 9वीं कक्षा के प्रवेश पर 4,000 रुपये और 12 वीं में प्रवेश पर 6,000 रुपये की राशि देती है। इसके अलावा बालिका के 21 वर्ष पूरे होने के बाद उसके विवाह के लिए 1 लाख रुपये का अंतिम भुगतान भी किया जाता है।
 
माजी कन्या भाग्यश्री योजना
महाराष्ट्र सरकार बेटियों के लिए माजी कन्या भाग्यश्री योजना शुरू की है। इसमें लाभार्थी लड़की और उसकी मां का ज्वाइंट अकाउंट बैंक में खोला जाता है। इस योजना के तहत बेटी को 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और 5,000 रुपये का ओवर ड्राफ्ट  की सुविधा दी जाती है।  

Leave a Comment