Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / फुकरे 3 रिलीज के तैयार

फुकरे 3 रिलीज के तैयार

7 सितंबर 23 से सिनेमा घरों में

31 Jan 2023 09:29 AM 1737 views

फुकरे 3 रिलीज के तैयार

अभिनेता वरुण शर्मा पुलकित सम्राट अली फजल मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा की कॉमेडी फिल्म फुकरे-3  7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है। फुकरे 3 जिसमें पंकज त्रिपाठी भी हैं मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित है। वरुण ने ट्विटर पर अपना उत्साह व्यक्त किया एक फिल्म जो मेरे लिए वास्तव में खास है। एक फिल्म जिसके साथ मैंने अपनी यात्रा शुरू की थी। एक चरित्र जो मेरे नाम का पर्याय है! चूचा आ रहा है तीसरी बार अपने फुकरों की टोली के साथ मिलते हैं 7 सितंबर 23 से सिनेमा घरों में