सोनिया शर्मा
बुलंदशहर । जहांगीराबाद बुलंदशहर नगर के घास मंडी स्थित मोहल्ला किला में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है जिसमें अपार भक्त भक्ति भक्ति भाव में लीन रहते हैं, कथावाचक नवीन भारद्वाज अवंतिका देवी मंदिर एवं योगाचार्य आचार्य सक्षम भारद्वाज ने कहा है की मै जन्मांतरओं के पाप मिटतें हैं, भाजपा नेता गौ सेवक अंशु शर्मा ने श्रीमद् भागवत कथा में किया प्रसाद वितरण आयोजक नीरज पवार जयपाल सिंह भाजपा नेता मुकेश कुमार गोलू ठाकुर भाजपा नेता गौ सेवक अंशु शर्मा ज्योति शर्मा कल्पना शर्मा सीमा शर्मा कृष्णा भावना पुष्पा देवी सरोज शशि सैकड़ों महिला रोज उपस्थित रहती थे।