Mon, Mar 24, 2025

Home/ खेल / सिफर केस में स्पेशल कोर्ट ने ठहराया दोषी

सिफर केस में स्पेशल कोर्ट ने ठहराया दोषी

पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद को भी हुई 10 साल की सजा

30 Jan 2024 05:13 PM 107 views

सिफर केस में स्पेशल कोर्ट ने ठहराया दोषी

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान को साइफर केस में स्पेशल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। इमरान के साथ-साथ पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद भी इस केस में नपे हैं और उन्हें भी 10 साल की सजा हुई है। इमरान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। स्पेशल कोर्ट का यह फैसला इमरान के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री आगामी चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे थे। इमरान खान को स्पेशल कोर्ट ने साइफर केस में 10 साल की सजा सुनाई है। हालांकि, इमरान अभी ऊपरी कोर्ट में अपील कर सकते हैं, लेकिन सेना के उनके प्रति रवैये को देखते हुए इमरान को राहत मिलने के आसार बेहद कम नजर आते हैं। इमरान इस मामले में अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं और वह आगामी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।
इरमान खान को सिफर केस में 10 साल की सजा सुनाई गई है। दरअसल, सिफर केस देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। इमरान के ऊपर आरोप है कि उन्होंने गोपनीय जानकारी का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया। इमरान के साथ-साथ इस केस में पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद भी दोषी पाए गए हैं। प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवाने के बाद इमरान ने अमेरिका पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। इमरान का कहना था कि वॉशिंगटन में मौजूद पाकिस्तान एंबेंसी ने उनको गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराई थी। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अपने फायदे के लिए गुप्त बातचीत को सार्वजनिक कर दिया था, जिससे सिफर का नाम दिया गया था। इमरान खान ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को साल 1992 में वर्ल्ड चौंपियन बनाया था। इमरान की अगुआई में पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्लैंड को पटखनी देते हुए पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इमरान का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में कमाल का रहा था।