Sun, Apr 28, 2024
image
संभावित खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें /28 Jul 2023 12:12 PM/    102 views

विश्वकप को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज है बेहद अहम

राहुल शर्मा
मुम्बई । आगामी एकदिवसीय विश्वकप के लिए अब कम समय बच है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी। भारतीय टीम को अक्टूबर- नवंबर में होने वाले विश्वकप से पहले 12 एकदिवसीय मुकाबले ही अपने खिलाड़ियों को परखने के लिए हैं। उसी के बाद तय होगा कि टीम में किसे जगह मिलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम टीम ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना भी उतर रही है। जिनका विश्वकप खेलना तय है। ऐसे में जो खिलाड़ी इनकी जगह आये हैं उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने पर बैकअप के तौर पर जगह मिल सिकती है। रोहित ने कहा, वेस्टइंडीज के बाद हमें एशिया कप में भी हम 5-6 मैच खेलने हैं।  इसके बाद हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है। इस प्रकार हमारे पास ये देखने के लिए पर्याप्त मैच हैं कि किस खिलाड़ी को विश्व कप के लिए टीम में जगह दी जा सकती है। वेस्टइंडीज सीरीज से युव खिलाड़ियों को अच्छा अनुभव मिलेगा। इस सीरीज में जो अनुभवहीन हैं उन्हें अवसर  दिया जा रहा है। उन्हें जिम्मेदारी भी दी जाएगी और ये देखा जाएगा कि वे किस प्रकार का प्रदर्शन कर पाते हैं। 
टीम इंडिया अभी खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए भी परेशान हैं। भारत इस वनडे सीरीज में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं हालांकि इनके विश्वकप तक फिट होने की उम्मीदें हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया की नजर दूसरे विकेटकीपर की तलाश पर रहेगी। पहले विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल रहेंगे जबकि उनके बैकअप के लिए ईशांत शर्मा और संजू सैमसन में से किसी एक को जगह मिलेगी। 
सैमसन टीम इंडिया के लिए फिनिशर और फ्लोटर दोनों रूप में काम आ सकते हैं। उन्हें एशियाई खेलों के लिए शामिल नहीं किया गया है। इससे साफ है कि वह टीम इंडिया के लिए विश्व कप के की योजना का हिस्सा हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उनके प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी। अगर उन्हें मौका मिलता है तो फिर अपने को साबित करना होगा। सैमसन ने अबतक 11 एकदिवसीय में 66 की औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा युवा ईशान भी बैकअप विकेटकीपर की दौड़ में शामिल है। वह मैच फिनिशर नहीं है पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं। वर्तमान में रोहित के साथ शुभमन गिल को पारी की शुरुआत के लिए मौका मिलना तय है । ऐसे में ईशान के लिए टॉप ऑर्डर में खेलना मुश्किल दिख रहा है. हालांकि, वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और भारत के टॉप-5 में एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं हैं। ऐसे में उनके पास भी अवसर बना रहेगा। वहीं मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव पर नजरें रहेंगी। टी20 के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार अब तक एकदिवसीय में सफल नहीं रहे है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया विश्व कप के लिए स्पिन संयोजन तय करने का भी प्रयास करेगी। रवींद्र जडेजा का प्लेइंग-11 में चयन तय है। वहीं उनके बैकअप के रूप में अक्षर पटेल हैं जबकि कलाई के स्पिनरों की बात करें तो कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हैं। 

Leave a Comment